हाल ही में एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल राम नाम कीर्तन के दौरान एक बंदर एक महिला के घर में घुस आया और उसे गले लगा लिया. महिला को बंदर का ऐसा स्नेह देख भावुक हो गई और वह जय श्री राम का जाप करने लगी.
महिला अपने घर में कुछ अन्य लोगों के साथ राम नाम का कीर्तन कर रही थी. कीर्तन के दौरान अचानक एक बंदर घर के खुले दरवाजे से अंदर आ गया और महिला के पास जा पहुंचा. महिला ने बंदर को देखकर डरने के बजाय उसे प्यार से सहलाया और उसे अपने पास बैठा लिया.
कुछ ही देर बाद बंदर ने महिला को गले लगा लिया. महिला को बंदर का यह स्नेह देखकर काफी भावुक हो गई. आसपास बैठे अन्य लोग भी बंदर के इस हरकत से हैरान रह गए. इस अनोखे वाकये को मौजूद लोगों में से एक ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह तेजी से वायरल हो गया. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
A monkey enters a home during Ram Nama Japa and a miracle happens..
The devotee is truly blessed
Jai Shri Ram 🙏 pic.twitter.com/earL3b9TsA— JIX5A (@JIX5A) January 20, 2024
कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो भगवान राम के आशीर्वाद का प्रमाण है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह एक संयोग मात्र है. हालांकि, इस बात से सभी सहमत हैं कि यह एक दिल को छू लेने वाला वाक्या है.
विज्ञापन:
Editor in Chief