
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद शहर में नई नगर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अब ओपन थियेटर के मैदान के स्थान पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में संपन्न होगा। नगर निगम की नई महापौर संजू देवी राजपूत के साथ ही नगर निगम के सभी 67 वार्ड के नए पार्षद अपने पद और गोपनियता की शपथ लेंगे।
पहले शपथ ग्रहण का आयोजन घंटाघर स्थित ओपन थियेटर के मैदान में संपन्न होना था लेकिन किन्ही कारणों से उसे बदल दिया गया। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। तीन मार्च की दोपहर दो बजे यह कार्यक्रम संपन्न होगा।

Editor in Chief