ग्रीन थीम के साथ कोरबा वन मण्डल ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा साइकिल रैली को किया रवाना

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 5 जून २०२२ को कोरबा वनमण्डल के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । जिसके तहत “गो फॉर ग्रीन” साइक्लिंग का बालको से काफी प्वाइंट तक किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी ने साइकिल चालको को बालको चेक पोस्ट से हरी झंडी दिखा कर किया।  इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी नोवा नेचर वेलफेयर संस्था के प्रेसिडेंट एम सूरज , स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा के कंधो पर थी।

१५ किलोमीटर के रास्ते में साइकिल चालको के लिए जूस इत्यादि की व्यवस्था 8 किलोमीटर के पड़ाव पर वन मंडल कोरबा के द्वारा की गई थी ।

काफी प्वाइंट पर पहुंचने के बाद साइकिल चालको के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ,तद उपरांत काफी प्वाइंट परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था । जिसमे बरगद , अमलतास , कचनार इत्यादि पौधों का रोपण किया गया कुछ देर बाद सभा को वनमंडलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रियंका पाण्डेय मैडम के द्वारा संबोधित करते हुए पर्यावरण दिवस के महत्व एवं कोरबा वनमंडल में उपस्थित पक्षियों एवं तितलियों की जैव विविधता के पैंपलेट वितरित किए गए । सभी साइकिल चालकों को वन मंडल कोरबा की तरफ से प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए फिर स्वच्छता अभियान के तहत काफी प्वाइंट के आस पास समस्त साइकिल चालको एवं वन मंडल के स्टाफ द्वारा सफाई अभियान कराया गया, जिसमे कोरबा डीएफओ श्रीमति प्रियंका चोपड़ा, उपमंडला अधिकारी ईश्वर खुजूर, कोरबा रेंजर सियाराम कर्मकार, पसरखेत रेंजर तोषी वर्मा, लेमरू रेंजर जयनाथ गोद, बालको रेंजर संजय लकरा, कुदमुरा गुडूर साई पैकरा, नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एम सुरज, गौरव निहलानी, स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा प्रमुख जितेंद्र सारथी, देवा आशीष, राजू बर्मन, राकेश मानिकपुरी, बब्लू, मनीष, नाईट राइडर्स डी एस राव, पुष्कर तिवारी, विपिन यादव और उनकी टीम के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहें।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
873SubscribersSubscribe

राशिफल 27 जुलाई 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: शनिवार 27 जुलाई का दिन कुंभ सहित मिथुन और तुला राशि के लिए लाभकारी और सुखद रहेगा। दरअसल आज चंद्रमा मीन...

Related News

- Advertisement -