छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: गांधीनगर वार्ड नं 33 निवासी दिलीप सारथी की मां नोनी बाई सारथी (66) पिछले दो दिनों से लापता हैं। वह दिनांक 11/10/2024 को दोपहर लगभग 2 बजे लाल साड़ी पहनकर घर से निकली थीं। मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण परिजनों को चिंता है। संभावना है कि वह पुसौर, बरमकेला, सारंगढ़ क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां गई हो सकती हैं।
परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है।जुटमिल थाने में वृद्ध महिला की गुमशुदा की जानकारी लिखित में दी गई है ,
अगर किसी को कोई जानकारी हो, तो जुटमिल थाने में व दिलीप सारथी से संपर्क करें: मो. 9522953556
यह भी पढ़ें: आज देशभर में मनाया जाएगा दशहरा उत्सव, जानिए आज क्या करें और क्या ना करें…
Editor in Chief