Featuredदेश

खूबसूरत महिला पर हुआ था एसिड अटैक, पहली जांच में खुली पोल, तो पीड़िता ही साथियों समेत हो गयी गिरफ्तार

Spread the love

गाजियाबाद/स्वराज टुडे: शहर की सबसे पॉश कालोनी में से एक राज नगर एक्‍सटेंशन की एक महिला प्रियंका के ऊपर 21 अगस्‍त को एसिड अटैक हुआ था. प्रियंका ने इसकी शिकायत नंदग्राम थाने में दर्ज कराई थी. इस गंभीर वारदात के बाद पुलिस एक्‍शन मोड में आ गई और तुरंत महिला का मेडिकल कराया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पति समेत 6 लोगों पर जताई थी आशंका

प्रियंका ने 6 लोगों पर शक जाहिर करते हुए उन पर आरोप लगाए थे. इनमें उसका पति भी शामिल था. प्रियंका ने कहा था कि उसका पति भी उस पर एसिड अटैक कर सकता है. हालांकि पुलिस जांच में एक-एक करके सभी आरोप का पर्दाफाश हुआ और आखिर में पूरा मामला ही पलट गया. पुलिस झूठी शिकायत दर्ज कराने और लोगों झूठे आरोप लगाकर उन्‍हें साजिशन फंसाने की कोशिश के आरोप में प्रियंका और उसके 2 साथियों को अरेस्‍ट कर लिया है.

पुलिस अफसर डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस को बताया कि महिला ने जो-जो आरोप लगाए थे; उन सभी की जांच की गई. आरोपियों की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जब आगे बढ़ी तो पाया गया कि सभी आरोपी इस मामले में शामिल नहीं थे. इससे पहले मेडिकल रिपोर्ट से साफ हो गया कि एसिड एकदम घटिया क्‍वालिटी का था और उससे महिला को मामूली बर्न इंजरी हुई थी. रिपोर्ट में साफ था कि इस प्रकार के एसिड से नुकसान पहुंचने की संभावना न के बराबर थी. इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी थी.

यह भी पढ़ें :  बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल अपहरण केस में पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

साजिश की मास्‍टरमाइंड निकली पीड़ित महिला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियंका नाम की महिला की शादी 2018 में अर्पित कौशिक नाम के युवक से हुई थी कुछ दिन सब कुछ सही रहने के बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी. इस बीच प्रियंका की नजदीकी पुलकित नाम के व्यक्ति से भी बढ़ गई, जिसके कारण प्रियंका ने अर्पित से छुटकारा पाने के लिए पुलकित और उसके साथी अंकित से मिलकर पूरी साजिश का खाका तैयार किया. इसमें उसकी योजना अपने पति अर्पित और पुलकित की पत्नी और उनके रिश्तेदारों को रास्ते से हटाने की थी. पुलिस ने सीसीटीवी सर्विलेंस और घटनाक्रम को जोड़ते हुए पूरे रास्ते जब पर्दा हटाया तो पीड़िता ही पूरी साजिश की मास्टरमाइंड निकली पहले जो अपने आप को जो महिला पीड़िता साबित करने में लग रही थी.

यह भी पढ़ें: पत्नी ने खुद ही करा दी पति की दूसरी शादी, सभी रस्मों में भी हुई शामिल, हैरान कर देगी वजह

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के बाद पटना के एक इस गांव की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा, 30 दिनों के भीतर गांव खाली करने का जारी किया फरमान, कांग्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: हाई बीपी के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थ: जाने क्या खाये और क्या ना खाएं

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button