नई दिल्ली/स्वराज टुडे:: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (RRB ALP) 2024 के आवेदकों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने बीते जनवरी महीने में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में रिक्त पदों में तीन गुना इजाफा करने का फैसला लिया किया है.
अब असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी 5696 से बढ़कर 18 हजार 799 हो गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड एक सप्ताह के भीतर संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा.
वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी को च्वॉइस रिवाइज करने का अवसर देने का भी निर्देश दिया है. इसका मतलब यह है कि अब अभ्यर्थी अपने फॉर्म में अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे.
रेलवे में असिस्टेंट पायलट की जोन वाइज वैकेंसी
रेलवे जोन रेलवे बोर्ड से ALP की बढ़ी हुई
स्वीकृत वेकैंसी वेकैंसी
मध्य रेलवे 535 1783
मध्य-पूर्व रेलवे 76 76
पूर्वी तटीय रेलवे 479 1595
पूर्वी रेलवे 415 1382
उत्तर-मध्य रेलवे 251 802
पूर्वोत्तर रेलवे 43 143
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 129 428
उत्तर रेलवे 150 499
उत्तर-पश्चिम रेलवे 228 761
दक्षिण-मध्य रेलवे 585 1949
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे 1193 3973
दक्षिण पूर्व रेलवे 300 1001
दक्षिणी रेलवे 218 726
दक्षिण पश्चिम रेलवे 473 1576
पश्चिम मध्य रेलवे 219 729
पश्चिमी रेलवे 413 1376
कुल 5696 18799
कब होगी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा?
रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा जून से अगस्त के बीच प्रस्तावित है. चयन प्रक्रिया के चार चरण होंगे- सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा7 इसके बाद सीबीटी-2 फिर कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन. सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: क्या महिलाएँ जर्नलिज्म में अच्छा करियर बना सकती हैं ?
Editor in Chief