Featuredकोरबा

खुदकुशी करने तीन मंजिला इमारत से युवक ने लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा के घंटाघर स्थित तीन मंजिला कांप्लेक्स से आत्महत्या करने की नीयत से कूद गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एकाएक युवक द्वारा इस तरह का कदम उठाए जाने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल युवक की नहीं हो सकी शिनाख्ती

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत घंटाघर कांपलेक्स से एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक के गले में कटे का निशान है, इससे कयास लगाया जा रहा है कि पहले उसने ब्लेड से अपना गला रेता फिर तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह खून से लथपथ हो गया। युवक कौन है और कहां का रहने वाला इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है।

सूचना मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल युवक की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुआ 27 साल का इकलौता बेटा, शवयात्रा में शामिल गर्भवती पत्नी ने रोक लिए अपने आँसू, बताई ये वजह

यह भी पढ़ें: माता बन गयी कुमाता: अपने ही जिगर के टुकड़े का प्रेमी संग मिलकर कर दिया बेरहमी से कत्ल, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: पोछे के पानी में मिला लें ये चीज, घर के आस-पास भी नहीं दिखेंगे कॉकरोच और चीटियां

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button