‘खड़गे जी आपका घर किसने जलाया बताओ, वोट के लिए परिवार को भूल गए? सीएम योगी का खड़गे पर पलटवार

- Advertisement -
Spread the love

जिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले सप्ताह होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक-दूसरे पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में एक नारा सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो है ‘बंटेंगे तो कटेंगे।’

सीएम योगी का खड़गे पर बड़ा पलटवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नारा दिया था। इस नारे का समर्थन अब पीएम मोदी भी अपनी रैलियों में कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष इसको लेकर भाजपा पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस नारे को संविधान के खिलाफ तक बता दिया। लेकिन अब, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खड़गे पर बड़ा पलटवार किया है।

 

सीएम बोले- खड़गे जी बौखला गए हैं

मंगलवार दोपहर अमरावती में एक रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रमुख की साधुओं के वेश में (राजनीतिक) नेताओं वाली टिप्पणी का तीखा जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं, गुस्से में हैं। खड़गे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निज़ाम पर करिए। जिस हैदराबाद के निज़ाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी। आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था, इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे।

 

अपने परिवार के बलिदान को भूल गए

सीएम योगी ने कहा, उनका गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन था… जब भारत अंग्रेजों के अधीन था। वहां आग लगाई गई थी… हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा था। लेकिन खरगे जी इसपर कुछ नहीं कहते…क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने ऐसा कहा तो मुस्लिम वोट खिसक जाएंगे। वोटों की खातिर वे अपने परिवार के बलिदान को भूल गए।’

खड़गे ने क्या कहा था?

बता दें कि सीएम योगी ने खड़गे के बयान पर पलटवार किया। खड़गे ने रविवार को कहा था कि कई (राजनीतिक) नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और राजनेता बन जाते हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन जाते हैं। वे भगवा कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं होते। लेकिन मैं कहूंगा…या तो सफेद कपड़े पहनो या अगर तुम संन्यासी हो तो राजनीति से बाहर निकल जाओ।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह की कीमत हिन्दू युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, पढ़िए दिल दहला देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में अब भोजनालयों में भी शराब बेचने का लाइसेंस जारी होगा

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

योग प्रशिक्षक पद पर चयन हेतु योग दक्षता परीक्षा की सूचना

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा,...

Related News

- Advertisement -