छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में कटघोरा क्षेत्र के विद्यार्थी व व्यापारियों ने शहीद वीरनारायण चौक के पास एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फाँसी देने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुई निर्ममता व हत्या का विद्यार्थीयो ने कड़ा विरोध किया है। सभी की मांग है कि इस घटना के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा या फाँसी की सजा देनी चाहिए।डॉक्टर के साथ हुई यह निर्ममता झकझोर देने वाली है इस घटना का विरोध पूरे देश मे किया जा रहा है।
लोगो को नया जीवन प्रदान करने वाली डॉक्टर के साथ इस तरह की निर्ममता व हत्या करना बिल्कुल बर्दाश्त करने योग्य नही है, कटघोरा के विद्यालय महाविद्यालय के विद्यार्थी व व्यापारी भी इस निर्ममता का कड़ा विरोध किये हैं। पुलिस प्रशासन भी जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और उन्हें कठोर से कठोर सजा दे, ताकि भविष्य में कोई ऐसी निर्ममता करने से सौ बार सोचे।
यह भी पढ़ें: स्वरोजगार: इस प्रजाति का बकरी पालन आपको बना देगा करोड़पति, जान लें व्यवसाय का ये तरीका
यह भी पढ़ें: सर्विस राइफल की सफाई करते वक्त चल गई गोली, पुलिस जवान की हुई मौत, 6 महीने में छठवां मामला
Editor in Chief