छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: औद्योगिक नगरी कोरबा में 14 फरवरी को घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम कोरबा में संध्या 5 बजे से मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर पूर्णतः पारिवारिक कार्यक्रम ‘एक शाम राजस्थानी संस्कृति के संग’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान की संस्कृति को उकेरा जाएगा ।
इस भव्य आयोजन में राजस्थानी नृत्य, पारंपरिक व्यंजन, कला व संस्कृति के साथ साथ मशहूर बॉलीवुड कलाकार एकता घोष व उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। सोनी इवेंट की डायरेक्टर सोनी अग्रवाल ने बताया कि कोरबा में पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है ।
इस आयोजन में राजस्थान के 50 से अधिक लोगो की उपस्थिति के साथ बहुत ही आकर्षक लाइव कार्यक्रम का लुत्फ कोरबा सहित आस पास के लोग उठा सकेंगे । इस आयोजन के लिए प्रवेश पत्र की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है । इस आयोजन के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए 7000356254 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
Editor in Chief