Featuredकोरबा

कोरबा के जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिये कैरियर गाइडेंस एंड काउन्सल्लिंग विषय पर परिचर्चा का आयोजन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा के जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिये कैरियर गाइडेंस एंड कोउन्सल्लिंग विषय पर परिचर्चा रखी गयी इस उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा की बहनों को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया | इस अवसर पर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शांति मोहंती, ब्रह्मकुमारिस कोरबा की प्रभारी बी. के. रुक्मणि दीदी, सहप्रभारी बी. के. बिंदु दीदी, बी. के. कुसुम, बी. के. पूजा उपस्थित रहे ।

IMG 20241119 WA0035IMG 20241119 WA0034

परिचर्चा की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया तद्यच्चात विद्यालय के अधियापिकाओ द्वारा अथिथियो का पुष्पगुच भेट कर स्वागत किया गया |

इस अवसर पर बी. के. बिंदु दीदी ने कहा की कैरियर गाइडेंस एक ऐसा विषय है जो हर एक छात्र के जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमे हमारे लक्ष्यों को निर्धारित करने और उनके प्राप्त करने के लिए योजना बनाने में मदद करता है। कैरियर मार्गदर्शन से हमे कैरियर विकल्पों का चयन करने में मदद मिलती है और यह हमे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जरुरी प्रशिक्षण और शिक्षा प्रधान करता है |

IMG 20241119 WA0032IMG 20241119 WA0031

बी. के. कुसुम ने कहा की परमपिता परमात्मा जो की सबका शिक्षक है तो अगर हम शिक्षाओ अपने जीवन में धारण करे तो हम आत्म-जागरुकता और आत्मा-विश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है और अपनी लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना बना सकते है | अंत में शांति मोहंती जी ने दीदी का धन्यवाद किया और बी. के रुक्मणि दीदी जी ने सभी छात्र-छत्रियो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button