कोरबा की जॉलजीना टोप्पो का फैशन अफिनिटी® में चयन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा की रहने वाली जॉलजीना टोप्पो का चयन इस वर्ष फैशन अफिनिटी® द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 24 वर्षीय जॉलजीना, जो वर्तमान में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई से बीएससी नर्सिंग के चौथे वर्ष की छात्रा हैं, ने इस मंच के माध्यम से अपने मॉडलिंग और फैशन के सपनों की ओर कदम बढ़ाया है। इस बार, कोरबा जिले से सिर्फ जॉलजीना का ही चयन हुआ है, जिससे उनका नाम क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान बना रहा है।

जॉलजीना टोप्पो का कहना है, “मैंने फैशन अफिनिटी® के माध्यम से मॉडलिंग में करियर की शुरुआत करने का मौका पाया और इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मुझे अभिनय, मॉडलिंग, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग में गहरी रुचि है और फैशन अफिनिटी® ने मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का पहला अवसर प्रदान किया है।”

इस प्रतियोगिता के आयोजक श्री विष्णु कुजुर और ईशा मिश्रा हैं, जिनके नेतृत्व में इस भव्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 30 अगस्त 2024 को रायपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया जाएगा।

फैशन अफिनिटी® के निदेशक हर्षा राजपाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता साल में एक बार आयोजित होती है और इसका चयन प्रक्रिया बेहद कठिन होती है। ऑडिशन के माध्यम से चयनित प्रतिभागी सेमीफाइनल तक पहुंचते हैं, और जो सेमीफाइनल में चुने जाते हैं, वही प्रतिभागी फाइनल के लिए आते हैं। यहां उनके लिए विशेष क्लासेस भी आयोजित की जाती हैं ताकि वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। उन्होंने यह भी कहा कि फैशन में रुचि रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।

फैशन अफिनिटी® छत्तीसगढ़ के सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट में से एक है, जिसमें हर साल प्रदेश की नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं। जॉलजीना टोप्पो का चयन उनके कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, जिससे वह निश्चित ही आने वाले समय में बड़ी सफलता हासिल करेंगी।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी 2024: इस नवरत्न कंपनी ने निकाली 505 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: लो जी, WHO ने भी कह दिया इन 7 फूड को या तो कम खाएं या फिर खाना ही बंद कर दें

यह भी पढ़ें: देश में मंडरा रहा मंकी पॉक्स का खतरा, AIIMS की गाइडलाइंस जारी, मरीज में दिखे ऐसे लक्षण तो तुरंत करें आइसोलेट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -