कोटेतरा पूर्व सरपंच सचिव को पांच लाख तीन हजार रुपए की वसूली का दो साल बाद भी सुध नहीं ले रहे अधिकारी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
जांजगीर-चाम्पा/स्वराज टुडे: जनपद पंचायत जैजैपुर के कोटेतरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्रीमती सुनीता चौहान एवं पूर्व सचिव श्री प्रेमलाल नारंगे, पूर्व सचिव श्री जीरालाल साहू, पूर्व सचिव लक्ष्मण प्रसाद बरेठ के खिलाफ पांच लाख तीन हजार रुपए की वसूली का नोटिस दो साल पहले किया गया है। उनके खिलाफ यह नोटिस निर्मित शौचालय की जांच जनपद स्तरीय दल द्वारा किया गया तथा इनके कार्यकाल के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना से राशि का आहरण किया गया था परंतु इनके द्वारा अपने पदीय दायित्व का निर्वहन उचित ढंग से नही करने के कारण स्वनिर्मित/शौचालय निर्माण में एक ही हितग्राही का नाम डबल एवं कुछ हितग्राहियों का सूची में नाम नही होने के बावजूद भुगतान किया गया है राशि का नियम विरुद्ध आहरण किया जाना पाया गया है जिसमे श्रीमती सुनीता चौहान पूर्व सरपंच से 251500.00 रुपये (दो लाख इक्यावन हजार पांच सौ रुपये),श्री प्रेमलाल नारंगे पूर्व सचिव से 83834.00 रुपये (तिरासी हजार आठ सौ तैतीस रुपये)श्री जीरालाल साहूपूर्व सचिव से 83834.00 रुपये (तिरासी हजार आठ सौ तैतीस रुपये) श्री लक्ष्मण प्रसाद बरेठ पूर्व सचिव से 83834.00 रुपये (तिरासी हजार आठ सौ तैतीस रुपये) राशि में अनियमितता के आरोप में जारी की गई है।और तीन दिवस के भीतर जमा करने का समय सीमा निर्धारित किया गया था अन्यथा नजदीकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जावेगी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी न तो राशि वसूली किया गया और न ही नजदीकी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जो समझ से बाहर है, शौचालय निर्माण के लिए राशि जारी की गई थी लेकिन सरपंच सचिव ने निर्माण नियम विरुद्ध किया गया जिसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर ने नोटिस जारी किया।

पूर्व सरपंच सचिव के कारनामा पर सीईओ मेहरबान

आपको बता दे कि एक साल बाद भी शासकीय राशि को शासकीय अधिकारी को वसूलने में एड़ी चोटी एक करना पड़ रही होगी या सरपंच सचिव से राशि वसूली करने में कोई ध्यान नही होगा अगर सभी पंचायत की ओर एक नजर लगाया जाए तो कही न कही गबन का आरोप लगा ही होगा लेकिन सालों साल बीत जाने के बाद भी अधिकारी की नजर पूर्व की ओर नही पड़ती।

सात सीईओ के बदलने के बाद भी वसूली में अनदेखा क्यों

आपको बता दे कि लगभग चार साल में सात सीईओ बदल गए लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर सरपंच सचिव की गबन राशि को वसूली करने की सुध किसी ने नही ली जिसके कारण सरपंच सचिव का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है खबर प्रकाशित होने के बाद ही संज्ञान में लिया जाता है और मोटी रकम लेनदेन कर ठंडे बस्ते में फाइल दब जाता है, सरकार की राशि को सरकार की अधिकारी ईमानदारी से अपने कार्य को निर्वहन करते तो आज सरपंच सचिव की इतनी हिम्मत नही होती की शासकीय राशि की दुरूपयोग या गबन करते।

ग्राम पंचायत कोटेतरा की सरपंच प्रतिनिधियों हमेशा सुर्खियों में

सूत्रों के अनुसार लगातार यह पंचायत में नया नया कारनामा हमेशा अखबारों की सुर्खियों में प्रकाशित होते ही रहता है लेकिन पंचायत की अधिकारी हमेशा गहरी नींद का आनंद लेते ही रहता है शासन की राशि का दुरुपयोग करते हुए भी अधिकारी जानकर भी अनजान बन बैठे है।

जनपद पंचायत जैजैपुर के सीईओ बीएस राजपूत ने कहा कि खबर प्रकाशित के बाद संज्ञान में आया है हमारे विभाग द्वारा वसूली कराने सरपंच सचिव से प्रयास किया जा रहा है।

*पर्सन राठौर की रिपोर्ट*

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -