
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम केरवाद्वारी में धान उपार्जन केंद्र के फड़ प्रभारी चंद्र भूषण वर्मा पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। हमले से उनके माथे में चोट आई है।
फड़ प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बांधापाली का निवासी महाजन सिंह अपने पुत्र के साथ नशे की हालत में धान का विक्रय करने के लिए धान उपार्जन केंद्र आया था। उसका कुछ बोरी धान खराब था जिसको खाद्य अधिकारी के निर्देशानुसार फड़ प्रभारी वर्मा द्वारा लेने से मना किया गया। किसान को कारण भी बताया गया लेकिन इसके बाद भी नशे में धुत्त किसान महाजन सिंह और उसके पुत्र के द्वारा फड़ प्रभारी पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वर्मा के माथे में चोट आई है।
वहाँ पर उपस्थित अन्य किसानों द्वारा बीच-बचाव किया गया जिससे कोई बड़ी घटना होने से बच गई। घटना की सूचना तत्काल करतला थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अपने क्लीनिक में दुष्कर्म करने वाले आरोपी संदीप लास्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कौन हैं महाकुंभ मेले में चर्चा का विषय बने तीन फीट के छोटू बाबा, 32 साल से नहीं किया स्नान

Editor in Chief