छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 01.05.2024 को श्री अमित शाह, माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली का कोरबा प्रवास प्रस्तावित है। व्हीआईपी महोदय को “Z+” MHA Security with ASL CRPF cover सुरक्षा प्राप्त है। पुलिस के द्वारा मैप जारी कर परिवर्तित मार्ग और पार्किंग स्थल की जानकारी दी गई है।
पार्किंग स्थल:-
1. पार्किग 1, 2 व 3 बिलासपुर रोड।
2. पार्किंग 4 बांगो रोड।
3. पार्किंग 5, 8, 8 कोरबा रोड।
4. पार्किग 7 व 9 बडी वाहन ।
बांगो-बिलासपुर रोड से जेंजरा रोड होकर आएंगे।
डायर्वसन प्वांईट:-
1. चकचकवा चौक।
2. जेंजरा चौक।
3. ठेल्वाडीह तिराहा ।
4. सुतर्रा तिराह ।
यह भी पढ़ें: हाथों की मेहंदी छूटने से पहले उजड़ा दुल्हन की मांग का सिंदूर, शादी के नौ दिन बाद सेना के जवान की मौत
यह भी पढ़ें: शादी से पहले बनी 2 बच्चे की मां, अब मुस्लिम महिला ने अपने हिंदू प्रेमी से ब्याह कर अपनाया सनातन धर्म
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे लकी दूल्हा, एक साथ 4 दुल्हनों के साथ लिए फेरे, पढ़िए पूरी ख़बर
Editor in Chief