छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा. इसे देख लोगों की भीड़ जुट गई. लोग बाल्टी भर भरकर पेट्रोल निकालने लगे, लेकिन जब असलियत पता चली तो लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई.
छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गीदम में भी ऐसा ही हुआ. यहां कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलना शुरू हो गया. लोगों ने इसे चमत्कार समझकर बाल्टी भर भरकर निकालना शुरू कर दिया. लेकिन जब असलियत पता चली तो यहां हड़कंप मच गया.
ये है मामला
दरअसल गीदम के बस स्टैंड के पास स्थित बाफना एचपी पेट्रोल पंप की टंकी से पेट्रोल लीकेज होता रहा. बुधवार की शाम को आसपास के लोगों के घरों के कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा. लोगों ने बाल्टी भर भरकर पेट्रोल निकालना भी शुरू कर दिया.
लेकिन जैसे ही पता चला कि ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि बाजू के पेट्रोल पंप टंकी लीक होने के कारण हो रहा है, तो लोगों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी .
इलाका हुआ सील
इधर इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.वार्ड क्रमांक 12 और 13 के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया है. रातभर यहां टाइट सिक्योरिटी रही. इतना ही नहीं प्रशासन ने बस स्टैंड के पास स्थित बाफना पेट्रोल पंप को भी बंद करवा दिया है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: बुरी तरह खराब हो चुके लीवर को भी ठीक कर देता है गिलोय, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका
यह भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM के गाल पर जड़ दिया थप्पड़, आरएएस एसोसिएशन ने की गिरफ्तारी की माँग, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार
Editor in Chief