Featuredदेश

किसान की संपत्ति देख बिगड़ गयी बैंक कर्मी की नीयत, फिर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर रच डाली साजिश, आगे जो हुआ हैरान रह जाएंगे आप

Spread the love

मध्यप्रदेश
धार/स्वराज टुडे: धार में एक किसान का अश्लील वीडियो बनाकर उससे 90 लाख रुपये की डिमांड की. गनीमत यह रही कि किसान ने समय रहते परिजनों को घटना के बारे में बता दिया. किसान ने शहर कोतवाली पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, सादलपुर के रहने वाले किसान को होम लोन की जरूरत थी. उसने बैंक कर्मचारी पवन नायक से संपर्क किया. पवन ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और 12.8 लाख रुपये का लोन भी दिलवा दिया. पवन नालछा का रहने वाला है.

इसके बाद किसान और बैंक कर्मचारी में दोस्ती हो गई. जब बैंक कर्मचारी पवन नायक को पता चला कि किसान के पास 60 बीघा जमीन है तो उसने किसान को फंसाने की साजिश रची. पवन नायक ने किसान कहा कि ‘तुम्हारे पास इतना पैसा है तो जिंदगी के मजे लो. उनसे तिरला निवासी गर्लफ्रेंड से किसान की बात करवाई. किसान को अपनी गर्लफ्रेंड का नंबर दे दिया. जल्द ही किसान और महिला की बात फोन पर होने लगी.

इसके बाद महिला ने देवीजी रोड स्थित एक होटल में किसान को होटल में मिलने के लिये बुलाया. गर्लफ्रेंड ने होटल में किसान का अश्लील वीडियो बना लिया. हालांकि महिला ने किसान को संबंध नहीं बनाने दिए. रूम का किराया किसान ने ही दिया.

25 अक्टूबर को महिला ने किसान को फोन लगाया और बताया कि उसने एक वीडियो उसके वॉट्सऐप पर भेजा है. किसान ने आनन-फानन में वीडियो देखा. वीडियो में वह एक महिला के साथ अर्धनग्‍न हालत में नजर आया तो घबरा गया. महिला ने अश्लील वीडियो भेजा और डिलीट करनेके एवज में 90 लाख रुपये की मांग की. किसान 5 लाख रुपये देने को तैयार भी हो गया लेकिन आरोपी नहीं माने. किसान टेंशन मे आकर बीमार हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. डाक्टरों ने कहा कि किसान को कोई बीमारी नहीं है, इन्हें केवल टेंशन हो गया है.परिजनों ने किसान से पूछताछ की. किसान ने आपबीती बताई जिसके बाद शहर कोतवाली में किसान ने शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने आरोपी बैंककर्मी और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें :  डॉ कृष्णा चौहान अपने जन्मदिन पर 4 मई को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 का करेंगे आयोजन

थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया, ‘पीड़ित किसान ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया. उसी आधार पर कार्रवाई की गई है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था, उसे भी जब्त कर लिया है.’

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं श्रीकांत शिंदे? जिनको महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर दिल्ली में हो रहा महामंथन

यह भी पढ़ें: इंडियन बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा के इन पदों पर होगी भर्ती

यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे हलाल कर दो! हिंदुओं के नरसंहार के लिए एक हुआ पूरा बांग्लादेश, लगाए जा रहे दिल दहलाने वाले नारे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button