किराए के कमरे में रहती थी 2 युवतियां, बिना काम के कमाती थी लाखों, सच्चाई सामने आई तो दोनों पहुंच गईं सलाखों के पीछे

- Advertisement -

पंचकूला/स्वराज टुडे: हरियाणा के पंचकूला में हैरान करने वाली वारदात का खुलासा हुआ. यहां दो युवतियां किराए के कमरे में रहती थीं, बिना काम धाम किए ही लाखों रुपए कमाकर ऐश की लाइफ जी रही थीं. एक दिन बीमा कराने के चक्कर में उनकी कमाई की ट्रिक खुल गई. जिसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने एक एलआईसी बीमा एजेंट की शिकायत के बाद छानबीन करते हुए दो युवतियों को गिरफ्तार किया है.

उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने युवक को मां का बीमा कराने के नाम से बुलाया था. ऐसे ही फोन करके वह कई युवकों को कमरे पर बुलाती थीं. उन्हें फंसाकर लाखों रुपए कमाती थीं.

पंचकूला पुलिस ने एक गैंग की दो युवतियों को गिरफ्तार किया. वह फोन कर लोगों को अपने कमरे में बहाने से बुलाया करती थीं और उसके बाद व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे लूटपाट करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करती थीं. पंचकूला के सेक्टर 12 के एक किराए के मकान पर दो युवतियां और एक व्यक्ति अपने गैंग के साथ वारदातों को अंजाम देती थीं, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब एक LIC एजेंट को इन्होंने LIC करवाने के बहाने से अपने कमरे में सेक्टर 12 में बुलाया. अपने गैंग के अन्य साथियों को बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया और कई घंटे बंधक बनाकर उससे 55 हजार रुपए लूट लिए. उसके बाद व्यक्ति का अश्लील वीडियो भी बनाया.

गैंग का भंडाफोड़ तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति पंचकूला के सेक्टर 14 थाना में पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर 12 से गैंग की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि यह गैंग कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और यह गैंग धोखे से लोगों को अपने कमरे में बुलाते थे और उससे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे.

यह भी पढ़ें :  बिजली चोरी करने वाले युवक को कोर्ट ने सुनाई सजा, परिवादी की ओर से अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने की थी पैरवी

पुलिस का कहना है कि इस गैंग की 2 युवतियों और एक व्यक्ति द्वारा एक LIC एजेंट को बहाने से अपने कमरे में बुलाया गया और महिला की पीड़ित व्यक्ति के साथ जबरन अश्लील वीडियो भी बनाई गई. उससे 55 हजार रुपए भी लूट लिए और उसे किसी को ना बताने की धमकी देकर छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर दो युवतियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य सदस्य की गिरफ्तारी होनी बाकी है.

पीड़ित व्यक्ति एलआईसी एजेंट ने अपनी दी शिकायत में बताया कि गैंग की एक महिला ने एलआईसी के बहाने से उसे बुलाया और कहा कि उसकी और उसकी मां की LIC करनी है. उसकी मां विधवा है उसके पिता की मौत हो चुकी है. गैंग की महिला सदस्य बहाने से बाथरूम में गई और कपड़े उतार कर मेरे साथ अश्लील वीडियो बनाने लगी. इतनी देर में इस बाथरूम से एक लड़का और एक लेडिस आए जिन्होंने आकर मेरे सारे कपड़े उतार कर वीडियो बनाया और मेरे साथ मारपीट की गई. मेरे से रुपयों की मांग करने लगे. पीड़ित ने बताया कि उसके बैग से ₹15000 निकाल लिए और उसके एटीएम का पासवर्ड लेकर उसमें से ₹40,000 निकाल लिए और जबरदस्ती मेरी अश्लील वीडियो भी बनाई.

यह भी पढ़ें: सालों से महिला के पेट में हो रहा था तेज दर्द, ऑपरेशन में जो निकला उसे देख उड़े डॉक्टरों के होश

यह भी पढ़ें: US: भारतीय मूल की नर्स पर टूट पड़ा मरीज, मुक्के मारकर तोड़ दी चेहरे की एक-एक हड्डी, दिल दुखा देगी वजह

यह भी पढ़ें :  प्रतापगढ़ के इस फैक्‍ट्री में बनते थे विदेशी ऑटोमैटिक हथियार, कई हथियार और हजारों कारतूस जब्त

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोहली-शमी का कमाल! ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत शान से पहुंचा Champions Trophy के फाइनल में, अब 9 मार्च को कप पर करना है कब्जा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -