किचन टिप्स: छन्नी में बची चायपत्ती कचरा नहीं, खजाना ! जानिए इसका अद्भुत उपयोग

- Advertisement -

हमारे देश में एक ड्रिंक जिसका अपना अलग ही फैन बेस है वो है चाय। यहां लोगों के दिन की शुरुआत ही चाय से होती है। लगभग हर घर में सुबह शाम चाय बनना तय है। चाय बनाने के बाद बचती है ढेर सारी चायपत्ती।

इसे अक्सर कूड़ा समझकर कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है इस बेकार समझी जाने वाली चायपत्ती से बहुत सारे काम किए जा सकते हैं। घर की साफ-सफाई को आसान बनाना हो या आपकी सुंदरता को निखारना। ये बेकार पड़ी चायपत्ती आपके कई तरीकों से काम आ सकती है। तो चलिए जानते हैं कुछ मजेदार हैक्स जिनकी मदद से आप इसे रियुज़ कर सकते हैं।

घर की साफ-सफाई को बनाएं आसान

उबली हुई चायपत्ती की मदद से आप अपने घर की साफ-सफाई को बेहद आसान बना सकते हैं। घर के शीशों को चमकाने में चायपत्ती बहुत ज्यादा कागरार है। इसके लिए बस बची हुई चायपत्ती को पानी में उबाल लें। इस पानी को किसी स्प्रे बॉटल में भर लें और इसकी मदद से शीशों को साफ करें।

आपके शीशे एकदम चमक उठेंगे। इसके साथ ही आपके गैस बर्नर कितने भी काले पड़ गए हों उन्हें भी चायपत्ती की मिनटों में क्लीन कर सकती हैं। चायपत्ती के पानी में थोड़ा सा डिशवॉश मिलाएं और ब्रश की मदद से रगड़-रगड़कर गैस बर्नर को क्लीन करें।

पैरों की बदबू मिनटों में भगाएं

सारा दिन जूते पहने रहने की वजह से अक्सर पैरों में गंदी बदबू आने लगती है। पैरों को कितना भी रगड़-रगड़कर धो लो लेकिन वो जाने का नाम नहीं लेती। ऐसे में आप बची हुई चायपत्ती की मदद ले सकते हैं। इसके लिए बची हुई चायपत्ती को पानी में अच्छे से उबाल लें।

उबाल आने पर गैस ऑफ कर दें और पानी के गुनगुने होने का इंतजार करें। अब अपने पैरों को इस पानी में लगभग 10 से 15 मिनट के लिए डुबोकर छोड़ दें। दो से तीन दिनों तक रोजाना ऐसा करने से आपने पैरों की बदबू हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

बालों में एड करें शाइन

बची हुई चायपत्ती आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये आपके बालों में एक नेचुरल शाइन एड करने का काम करती है। इसके साथ ही बाल भी काफी हेल्दी होते हैं। इसके लिए बस आपको चायपत्ती को साफ पानी में उबाल लेना है। उबाल आने के बाद पानी को ठंडा होने दें। शैंपू से बाल धोने के बाद इस पानी में अपने बालों को निकाल लें। कुछ ही दिनों में आपके बालों की कंडीशन काफी बेहतर हो जाएगी और उनमें एक नेचुरल शाइन भी आ जाएगी।

पेड़ पौधों के लिए बनाएं नेचुरल खाद

चायपत्ती का ये हैक सबसे आसान और कारगर है। घर में पेड़-पौधे हैं तो चायपत्ती की मदद से उनकी ग्रोथ को दोगुना किया जा सकता है। बस बची हुई चायपत्ती को खाद की तरह अपने पेड़-पौधों में डाल दें। इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और वो हेल्दी भी रहेंगे। बस ध्यान रहे शक्कर वाली चायपत्ती का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर शक्कर वाली चायपत्ती है तो पानी में अच्छे से धो कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता की ‘निर्भया’ के लिए हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, डॉक्टरों की जमकर पिटाई

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ RSS-BJP की बैठक, बना ये प्लान

यह भी पढ़ें: कांस्टेबल नीतू कुमारी की लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, उसके क्वार्टर में आखिर क्या हुआ था उस रात कि अगले दिन बिछ गई पांच लाशें

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

अब होकर रहेगा माओवादियों का सफाया, निर्णायक जंग पर निकले CRPF...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 15 दिन पहले ही यह ऐलान किया आने वाले दो साल में माओवाद को...

Related News

- Advertisement -