टेक्नोलॉजी के इस दौर में साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढे हैं। साइबर क्रीमिनल्स लोगों के साथ कई तरह से फ्रॉड करते हैं। इनमें सिम कार्ड और आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड भी शामिल हैं।
आपके आधार कार्ड का किया जा सकता है दुरुपयोग
बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड किसी गलत हाथों में लग जाए तो इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। कई बार फ्रॉड लोग आपके डॉक्यूमेंट्स से सिम कार्ड जारी करवा लेते हैं। अगर वो उस सिम से कोई गलत काम कर दे तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं? हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं।
सिर्फ 9 सिम कार्ड जारी करवा सकते हैं
आज हर वर्ग का व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है , लेकिन शायद आपको भी पता नहीं होगा कि एक व्यक्ति के नाम से अधिकतम कितने सिम कार्ड जारी किए जा सकते हैं । यहां कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको दूरसंचार विभाग (DoT) के पोर्टल पर जाना होगा। यहां से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं। दूरसंचार विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार, एक नागरिक अपने आधार कार्ड से केवल 9 मोबाइल नंबर ही जारी कर सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर जुड़े हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से जान सकते हैं।
फॉलो करें ये स्टेप्स:
● सबसे पहले आप TAFCOP की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाकर उसको ओपन करें।
● इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
● इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज कर पोर्टल में साइन इन करने के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
● इसके बाद आपको साइन-इन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
● इसके बाद आपको एक दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप सभी अलग-अलग मोबाइल नंबर देख सकते हैं जो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 11 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी, नए-नए तरीकों से पुलिस भी हैरान, अनेक राज्यों तक फैले हैं गिरोह के तार
यह भी पढ़ें: सामूहिक गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद गिरफ्तार हुए आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा, बरेली में हाई अलर्ट
Editor in Chief