Featuredदेश

कलयुगी माँ ने ढाई साल की मासूम को छत से फेंका, मौके पर मौत, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Spread the love

उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बरेली में आशिकी में बाधा बन रही एक बेटी को मां ने छत से फेंककर मार डाला. इतना ही नहीं ढाई साल की बच्ची की मौत को हादसा बताकर उसका शव भी दफना दिया.

हालांकि, पति को शक था कि उसकी पत्नी ने बेटी की हत्या की है. जिसके बाद पति ने आस-पास लगे सीसीटीवी को देखा तो पता चला कि पत्नी ने ही बच्ची को छत से फेंका था. सीसीटीवी फुटेज पति के हाथ लगने के बाद उसने थाने पहुंचकर और पुलिस को पूरी घटना बताई. इस घटना में पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या करने और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कराया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डीएम की अनुमति मिलने के बाद बच्ची के शव को निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा.

सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसा खेड़ा में किराए पर रहने वाले मुर्शीद ने थाना पलिस को एक तहरीर दी और आरोप लगाया कि 21 नवंबर को लगभग 12:15 बजे परसा खेड़ा में किराए के मकान से उसकी पत्नी अनम ने बेटी अमानूर को छत से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी ने उसे बताया कि बच्ची की मौत छत से गिरकर हुई. वहीं पति को शक था कि उसकी बेटी को मारा गया है. पति ने आसपास के सीसीटीवी देखे तब पता चला कि उसकी बेटी को छत से फेंककर पत्नी ने मार दिया.

इस वजह से की हत्या

दरअसल, पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है. 15 नवंबर को मुर्शीद ने पत्नी को किसी से फोन पर बात करते हुए देख लिया था. इसके बाद दोनों में झगड़ा हआ. पिता को बच्ची घर पर आने जाने वाले लोगों के बारे में बता देती थी. इसीलिए बच्ची अपनी मां के बीच रोड़ा बनने लगी. इसके बाद मां ने छत से फेंक कर अपनी बेटी को मार दिया. इस मामले में पुलिस ने 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने हत्या सहित सबूत मिटाने की धारा लगाकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :  विश्व किडनी दिवस 2024: उम्र बढ़ने के बाद भी नहीं डैमेज होगी किडनी, बस समय-समय पर कराएं ये 6 टेस्ट

महिला ने कबूला जुर्म

इस पूरे प्रकरण पर इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश गौतम का कहना है कि पति ने पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्ची गिरती हुई दिखाई दे रही है. महिला से पूछताछ की जा रही है. महिला ने अपना जुर्म काबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकारी विभागों में 8900 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, CM विष्णुदेव साय की पहल से युवाओं को मिल रहा रोजगार

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: ड्रिंक करने के बाद क्यों होता है हैंगओवर? समझें अल्कोहल के पीछे की साइंस, छुटकारा पाने के उपाय

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हो गया बड़ा खेला, मुख्यमंत्री के लिए इस दिग्गज नेता का नाम हुआ फाइनल! खुली रह गई सबकी आंखें

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button