Featuredदेश

‘कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए, प्रजनन दर 2.1 से नीचे ना जाए’, RSS प्रमुख मोहन भागवत की अपील

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या में गिरावट को लेकर चिंता जताई है। मोहन भागवत ने देशवासियों से अपील की है कि कम से कम तीन बच्चे तो होने ही चाहिए। उन्होंने कहा है कि जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए।

मोहन भागवत ने कहा, ”जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है। आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या का प्रजनन दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज पृथ्वी से लुप्त हो जाता है। वह समाज तब भी नष्ट हो जाता है, जब उस पर कोई संकट नहीं होता।”

मोहन भागवत बोले- जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए

मोहन भागवत ने कहा, ”उस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए। जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए, हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी। लेकिन उसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। हमें दो या तीन से ज्यादा की जरूरत है, यह जनसंख्या विज्ञान कहता है। संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि समाज को जीवित रहना चाहिए।”

https://x.com/ANI/status/1863124724836143410?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1863124724836143410%7Ctwgr%5Ec797f551cce0d45d59b78e21e347704d9e96ac71%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

यह भी पढ़ें: यूपी के स्कूल में अपना ही गला दबाकर चीखने लगीं लड़कियां, डर और दहशत से मची अफरा तफरी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में घर-घर जाकर हिंदू महिलाओं का सामूहिक बलात्कार, पुरुषों की सामूहिक पिटाई, आखिर कब तक चुप रहेगी मोदी सरकार

यह भी पढ़ें: सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button