छत्तीसगढ़
कटघोरा/स्वराज टुडे: कटघोरा नगर में लंबे इंतजार के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की पदस्थापना कर दी गई। पहली एएसपी के रूप में नेहा वर्मा ने गुरूवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।इसके साथ ही जिले में दो एएसपी का पद हो गया।
कटघोरा थाना पहुंचने पर नेहा का थाना प्रभारी तेजकुमार यादव व स्टाफ ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस जवानों से उनका परिचय लिया व क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेरी कोशिश रहेगी कि महिला व बच्चे निर्भिक रहे तथा कटघोरा की महिलाएं और बच्चे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल व कालेजों में तथा महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के प्रति जागरूक किया जाएगा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को सहायता मिलेगी। सामाजिक एवं बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नेहा ने कहा कि हर पेशे में चुनौती है। पुलिस सेवा में भी अनेक चुनौती है, लेकिन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए काम करने में ही आनंद आता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। किसी भी विशेष जेंडर के हित में नहीं सोचते। इससे पहले कटघोरा नगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा राजनांदगांव, नारायणपुर, रायगढ़ जिले में पदस्थ रह चुकी हैं।
विज्ञापन:
Editor in Chief