Featuredदेश

कंपकंपाते हाथों में पोस्टर, आंखों से बहते आंसू, PM मोदी ने रोड शो के बीच युवक को देखकर रुकवा ली गाड़ी और फिर जो किया…

Spread the love

गुजरात
सूरत/स्वराज टुडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सूरत में पीएम का एक कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री इसमें शामिल होने के लिए ओपन कार से जा रहे थे। उसी वक्त एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए भीड़ खड़ी हुई थी। इसी में एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन का स्केच लेकर खड़ा हुआ था। वह पीएम मोदी को देखकर भावुक हो गया।

इस भावुक क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक भीड़ में रैलिंग के उस पार खड़ा हुआ है और उसके हाथ में पीएम मोदी और उनकी मां का स्केच है। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ी आगे की तरफ बढ़ती है तो उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। पीएम मोदी का ध्यान उस युवक की तरफ ध्यान जाता है और वह अपना काफिला रुकवा देते हैं। वह युवक पीएम मोदी को स्केच भेंट करता है।

पीएम मोदी ने किए साइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब उस युवक से वह स्केच लेते हैं तो वह कांप रहा होता है और उसकी आंखों में आंसू होते हैं। इसके बाद पीएम मोदी उस स्केच पर अपने साइन करते हैं और बाद में सिक्योरिटी के जवान उसे युवक को वापस कर देते हैं। वह युवक प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहता है। इस पल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और यह पल वहां पर मौजूद लोगों के लिए यादगार बन गया।

यह भी पढ़ें :  67वीं राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरा दिन संपन्न...क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़, दिल्ली और महाराष्ट्र की टीम ने मारी बाजी

https://x.com/BJP4India/status/1898012317020778517?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898012317020778517%7Ctwgr%5E08e9d53340bdd450949f8576420969bfa79507a8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

मिडिल क्लास का देश में बहुत बड़ा योगदान- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते दशक में पूरे देश में हमने गरीब को सशक्त करने के लिए मिशन मोड पर काम किया। गरीब के इर्द गिर्द एक सुरक्षा कवच बनाया गया ताकि उसे किसी के सामने भी हाथ फैलाने की नौबत न आए। पक्का घर हो, शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो, नल कनेक्शन हो। इससे गरीबों को नया आत्मविश्वास मिला। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मिडिल क्लास का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए बीते दशक में मिडिल क्लास को सशक्त करने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। इस साल के बजट में इसी भावना को आगे बढ़ाया गया। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर 0 टैक्स देना होगा।

60 करोड़ भारतीयों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीमा का एक सुरक्षा कवच गरीब परिवार को दिया गया। पहली बार करीब 60 करोड़ भारतीयों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया। इसके अलावा हमारी सरकार ने गरीब को, निम्न मध्यम वर्ग को बीमा का सुरक्षा कवच भी दिया। आज देश में 36 करोड़ से ज्यादा लोग सरकारी बीमा योजनाओं से जुड़े हैं और अब तक 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा क्लेम राशि के रूप में इन परिवारों को दिया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: 7 दिन में जमीन खाली करें… वक्फ बोर्ड के नोटिस से हड़कंप, ग्रामीणों ने किया विरोध

यह भी पढ़ें: UCC खत्म हो गया तो मामू-फूफी की बेटी को कैसे बनाऊंगा बेगम, मौलाना का रोना-धोना शुरू, मोदी पर बुरी तरह भड़का, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें :  यूपी पुलिस में बड़ा मौका ! 930 कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

यह भी पढ़ें: ‘ग्राहकों से सम्बन्ध बनाओ, तभी मिलेगी सैलरी’, थाने पहुंची स्पा सेंटर की युवती ने किया सनसनीखेज खुलासा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button