Featuredदेश

ऑर्केस्ट्रा की आड़ में गलत काम, 33 लड़कियों का कराया गया रेस्क्यू

Spread the love

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर बंगाल यूपी, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से लड़कियों को नालंदा बुलाकर उन्हें जबरन आर्केस्ट्रा और उनसे गंदा काम कराया जा रहा था.

एनजीओ की शिकायत पर गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी से पुलिस ने 33 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है. इस मामले में एक महिला समेत चार आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया गया है. छुड़ायी गयीं लड़कियों में सबसे छोटी लड़की की उम्र सिर्फ 13 साल है.

छोटे से कमरे में रहती थी सभी 

छापेमारी में में शामिल मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को छोटे छोटे कमरों में रखा जाता था. आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा सबका अलग-अलग रेट तय किया गया था. किसी को 1300 रुपये, किसी को 1000 रुपये तो किसी को 700 रुपये प्रतिदिन देने का वादा कर बुलाया गया था. लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी इन लोगों को जब एक भी रुपये नहीं दिये गये तो इन लोगों ने अपने परिवार वाले से किसी तरह संपर्क कर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद परिवार वालों ने एक एनजीओ की मदद से यहां तक पहुंचे. इन सभी नाबालिग लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस करवाया जा रहा था.

आर्केस्ट्रा संचालक पति-पत्नी हुई गिरफ्तार 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन म्यूजिकल ग्रुपों के संचालक को गिरफ्तार किया है. इसमें बबीता म्यूजिकल ग्रुप, बीआर म्यूजिकल ग्रुप और आशिकी बैंड शामिल है. पावापुरी निवासी रंजीत प्रसाद उर्फ राजू अपनी पत्नी बबीता के साथ मिलकर बबीता म्यूजिकल ग्रुप चला रहा था.

फिल्मों में काम करने का दिया था झांसा 

बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों की लड़कियों को व्हाट्सएप के जरिये फिल्मों में काम करने का झांसा देकर पिछले एक साल से यहां रखा गया. नव वर्ष के जश्न के बाद सरस्वती पूजा में लड़कियों से अश्लील डांस कर मोटी रकम वसूली करने की संचालक की मंशा थी. हालांकि पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. रेस्क्यू की गयी लड़कियों ने संचालकों के चंगुल से छूटने के बाद काफी खुश दिख रही थी.

कमेटी करेगी लगातार समीक्षा : बाल कल्याण समिति

समिति, नालंदा के अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सदस्य धर्मेंद्र कुमार एवं अंजू कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में लगातार नाबालिगों के शोषण की शिकायत मिल रही है. मैरेज हॉल, होटल, आर्केस्ट्रा व म्यूजिकल ग्रुप में आये दिन नाबालिगों से संबंधित मामले सामने आ रही है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए कमेटी की अध्यक्षता में जल्द ही एक टीम बनायी जायेगी जो नाबालिगों के शोषण व प्रताड़ना से संबंधित शिकायतों की जांच करेगी.

आर्केस्ट्रा व डांस पार्टियों की होगी जांच 

नालंदा के बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने बताया कि जिले में जितने भी आर्केस्ट्रा एवं डांस पार्टी से संबंधित कार्यक्रम चलाने वाले म्यूजिकल ग्रुप है, उनलोगों की नियमित जांच करायी जायेगी. इसके लिए जिला किशोर नोडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. साथ में इसमें सहयोग के लिए एनजीओ की सहायता ली जायेगी.

यह भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में फरार पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा हिरासत में

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में संगम तट पर कैसे मची भगदड़? प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, हादसे की आंखों देखी

यह भी पढ़ें: अब हुबली में पत्नी से प्रताड़ित पति ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button