छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा/स्वराज टुडे: जिले में दो नाबालिग छात्रों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों छात्र अपनी मर्यादा भूलकर अपने ही स्कूल के प्राचार्य की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं। स्कूल के अन्य शिक्षक दोनों छात्रों को रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन दोनों के सिर पर ऐसा भूत सवार था कि वो किसी की नहीं सुन रहे और प्राचार्य के ऑफिस में घुसकर ही उनकी पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि लगभग 6-7 माह पहले छात्र ने विद्यालय प्रांगण में लगे हुए नल को तोड़ दिया था, जिसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य ने उस छात्र की पिटाई कर दी थी। इस घटना से आहत छात्र ने इस मामले की शिकायत शिवरीनारायण थाने में की, जहां शिवरीनारायण पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर लिया था।
फिलहाल पूरा मामला न्यायालय में चल रहा था। लेकिन पिटाई वाली रंजिश को लेकर छात्र ने विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय से अपनी टीसी निकलवाने के बाद बेल्ट से पिटाई कर दी। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Editor in Chief