नई दिल्ली/स्वराज टुडे: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज यानी 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इन दोनों टीमों के बीच इसी टूर्नामेंट में 2 सितंबर को एशिया कप का ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में फैंस को इस बात की टेंशन है कि पिछली बार की तरह भारत-पाक के सुपर-4 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच के दौरान बारिश होने के आसार हैं। इसी को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में महज 15 दिन के अंदर तीन मुकाबलों की संभावनाओं से फैंस काफी खुश हैं। एशिया कप से पहले भारत-पाक की टीमें वनडे में आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी। तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सभी फॉर्मेट में कुल 17 बार भिड़ंत हैं। इसमें टीम इंडिया ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
India vs Pakistan की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ/मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: ये बनेंगे देश के सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से भी ज्यादा खूबसूरत, जानें इनके नाम
Editor in Chief