एमपी में हनीट्रैप में फंसे पूर्व ओएसडी, 2 करोड़ की डिमांड, आरोपी महिला गिरफ्तार

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: एमपी के भोपाल में एक बार फिर हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार हनीट्रैप में कोई छोटा कर्मचारी नहीं फंसा है बल्कि मध्यप्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट के पूर्व ओएसडी हनीट्रैप का शिकार हुए हैं। पीड़ित अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में अधिकारी को फंसाकर पैसे मांगने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला रीवा की रहने वाली है।

खुद को पत्रकार बताने वाली महिला ने मांगे 2 करोड़ रु

जल संसाधन मंत्री के ओएसडी रहे डॉ. जीवन रजक वर्तमान में मंत्रालय के पीएचई विभाग में अवर सचिव के पद पर पदस्थ हैं। जीवन रजक ने शुक्रवार को भोपाल के हबीबगंज थाने में एक महिला के खिलाफ रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की डिमांड करने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 7 जुलाई 2023 से महिला उन्हें धमका रही है। उत्तर प्रदेश में खुद को एक अखबार का पत्रकार बताकर महिला सबसे पहले उनसे ऑफिस में मिली थी। अब महिला रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर जेल भिजवाने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है।

अधिकारी जीवन रजक ने पुलिस को ये भी बताया कि महिला आए दिन उसके घर पर पहुंच जाती है और शोर मचाकर कॉलोनी में बदनाम करने की धमकी देती है। पुलिस ने पीड़ित अधिकारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी महिला को शुक्रवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला रीवा की रहने वाली है और अब तक कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है। रीवा में भी महिला ने 32 लोगों के खिलाफ इस तरह के केस दर्ज कराए थे जिन्हें कोर्ट ने संदिग्ध मानते हुए खात्मा करा दिया था। वह खुद को उत्तर प्रदेश के एक अखबार की रिपोर्टर बताती है।

यह भी पढ़ें: विदेशी शराब दुकान में आबकारी विभाग का छापा, शराब में पानी मिलाते रंगे हाथ पकड़े गए कर्मचारी

यह भी पढ़ें: शिक्षक हुआ साइबर ठगी का शिकार, खाते से 4 लाख 500 रुपए कर दिए पार

यह भी पढ़ें: ट्रेन के जनरल डिब्बे में गुमसुम बैठे थे 12 बच्चे, RPF ने की पूछताछ तो हुआ बड़ा खुलासा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
507FansLike
50FollowersFollow
940SubscribersSubscribe

ना आतिशी ना सौरव और ना ही राघव चड्ढा, ‘आप’ के...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली की राजनीति की क्या ही बात करें, सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद राजनीति में गर्माहट में कमी की...

Related News

- Advertisement -