छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: एनटीपीसी स्थित जीएम बंगला में 1 बार फिर से विषैला कोबरा घुस गया, जिसके बाद घर के सदस्यों में अफरा तफरी मच गई। वहां उपस्थित ए.के सिंह व संजय सिंह ने कॉल कर सर्पमित्र अविनाश यादव को जानकारी दी ।
अविनाश को 8.30 बजे रात में कॉल आने के बाद उन्होंने एनटीपीसी में निवासरत अपने टीम के सदस्य रघुराज व शंकर को उस स्थान पर भेजा जिसके बाद वन विभाग के निर्देश पर सर्पमित्रों ने बड़ी ही आसानी से सफलतापूर्वक जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया।
वहां उपस्थित वासु नामक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यहां आय दिन सांप निकलते रहता हैं, ऐसा फन फैलाने वाला जहरीला सांप आज तीसरी बार जीएम बंगला में निकला है। सर्पमित्रों के रेस्क्यू के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों ने राहत की सांस ली और अविनाश यादव व उसके टीम को धन्यवाद दिया ।
सर्पमित्र अविनाश यादव द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर — 9827917848,
7987957958 , 9009996789
Editor in Chief