Featuredकोरबा

एचडीएफसी निहारिका व दर्री क्षेत्र के मैनेजर सहित 3 व्यक्ति छेड़छाड़ व फोटो वायरल करने के आरोप मे गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा अंचल के एचडीएफसी निहारिका क्षेत्र व दर्री क्षेत्र के मैनेजर सहित 3 व्यक्ति के ऊपर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार निहारिका क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में एक युवती काम करती थी। युवती का आरोप है कि बैंक में काम करने वाले बैंक मैनेजर सहित दुसरी शाखा के बैंक मैनेजर और एक युवक उससे छेड़छाड़ करते हैं। इतना ही नहीं उसके ऊपर गलत आरोप भी लगाया जाता है। युवती काफी समय से इस बैंक में काम कर रही थी।

दूसरे बैंक मे नौकरी करने के बावजूद प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

युवती का कहना हैं कि प्रताड़ित होने के बाद उसने एचडीएफसी बैंक में नौकरी छोड़ दूसरे बैंक में नौकरी करने लगी। युवती ने बताया कि वहां पर भी उनके द्वारा वहां के कर्मचारियों को उसके बारे में गलत बाते बताई गयी। उसने आगे कहा कि किसी युवक के साथ उसकी फोटो भी वायरल की गयी। जब सारी हदें पार हो गई तब इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस चौकी में की।

एक कथित आरोपी युवती को मुंबई से किया जाएगा गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस में एचडीएफसी निहारिका क्षेत्र व दर्री क्षेत्र के मैनेजर सहित 3 व्यक्ति व एक युवती मुम्बई निवासी सुजाता के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। तीन कथित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया हैं। वहीं एक कथित आरोपी युवती को पुलिस मुंबई से गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कार्यवाही करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी के चलते छूटी पढ़ाई, स्‍टेशन पर गुजारी रातें, मंजिल पर नजर रख बने ₹92,000 करोड़ की कंपनी के मालिक !

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के एक बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, एक की मौत 6 घायल, डिप्टी सीएम अरुण साव ने व्यक्त की शोक संवेदना

यह भी पढ़ें: लोन का EMI देने के बहाने घर बुलाया, फिर दरिंदों ने एक झटके में काट दी रिकवरी एजेंट की गर्दन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button