नई दिल्ली/स्वराज टुडे: रूस की राजधानी मॉस्को में एक बड़े समारोह स्थल पर हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में मृतकों की संख्या 150 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हमलावरों ने गोलीबारी के बाद समारोह स्थल को आग लगा दी।
इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, संघीय सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने शनिवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि हिरासत में लिए गए 11 लोगों में से चार लोग सीधे इस हमले में शामिल थे।
#Moscow | Rescuers clear rubble in the Moscow concert hall after attack
The Russian authorities on Saturday confirmed that the death toll in Friday's attack on a Moscow concert hall by armed gunmen touched 115. pic.twitter.com/xlHlzGLVZ8
— DD News (@DDNewslive) March 23, 2024
हमलावर समारोह स्थल में घुसे थे और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक बयान में इस हमले की जिम्र्ष में सबसे वीभत्स हमला है। रूस ने राष्ट्रपति ने कारनामा हमला करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है।
WARNING: GRAPHIC CONTENT
At least 40 people were killed and 145 wounded, according to Russia's FSB security service, when camouflage-clad gunmen fired with automatic weapons on concertgoers near Moscow in one of the deadliest attacks on Russia in decades https://t.co/jGKzoxYdMu pic.twitter.com/illQM3goF9
— Reuters (@Reuters) March 23, 2024
यूक्रेन ने हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। पुतिन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इस हमले को ”बर्बर आतंकवादी कृत्य” करार दिया। इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब देश का यूक्रेन के साथ युद्ध तीसरे साल भी जारी है।
Editor in Chief