
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: डाइट कोरबा प्राचार्य श्री रामहरि शराफ के निर्देशन व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने” एक पेड़ मां के नाम अभियान” के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया ।
डाइट के परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष जैसे जामुन,आंवला,आम , कैथ , महोगनी, सिंदूरी, अर्जुन, शीशम आदि के पौधे लगाए गए। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करने एवं पौधों के संवर्धन व संरक्षण का संदेश भी दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती जसप्रीत कौर फ्लोरा, (कार्यक्रम अधिकारी NSS महिला इकाई) द्वारा किया गया । वृक्षारोपण में संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी. के. कौशिक, श्रीमती पी.प्रधान , श्रीमती रेखारानी जाटवर, श्री अरविंद शर्मा, श्रीमती रिंकू लोध , श्रीमती किरण लता शर्मा, श्रीमती आशु गुप्ता , श्रीमती पूजा बघेल ने विशेष सहभागिता देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।
यह भी पढ़ें: हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा पुलिसवाला… मगर आरापी लड़कियों को नही आया तरस, इसके बाद जो हुआ…

Editor in Chief