Featuredफ़िल्मी

एक्ट्रेस प्रीति वर्मा केसीएफ द्वारा आयोजित मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2025 की विनर बनीं, रनर अप एक्ट्रेस सुनीता राजपूत रहीं

Spread the love

मुम्बई/स्वराज टुडे: मॉडल व एक्ट्रेस प्रीति वर्मा केसीएफ फाउंडेशन के द्वारा 3 जनवरी 2025 को आयोजित मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2025 (सीज़न 6) की विनर घोषित की गई, साथ ही इसकी रनर अप ऎक्ट्रेस सुनीता राजपूत रहीं। इसके ज्यूरी सदस्यों में डॉ कृष्णा चौहान, डॉ परीन सोमानी और पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल थे। प्रीति वर्मा यह खिताब जीतकर बहुत खुश हैं और उन्होंने डॉ कृष्णा चौहान का आभार जताया है।

IMG 20250103 WA0029

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ से भी प्रीति वर्मा को सम्मानित किया गया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत गांधी जयंती को अवार्ड शो ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में किया गया था। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर ऎक्टर सुरेंद्र पाल, आईजी मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल, सुनील पाल, धीरज कुमार, दिलीप सेन, सानन्द वर्मा, के के गोस्वामी, बीएन तिवारी, शशि शर्मा, मंजू लोढ़ा सहित कई अभिनेता निर्देशक, संगीतकार, समाजसेवक की विशेष उपस्थिति रही और स्टेज पर इन सब की मौजूदगी में मॉडल व एक्ट्रेस प्रीति वर्मा इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित की गईं।

IMG 20250103 WA0027

मुंबई के फ़िल्म जगत में मॉडल व ऎक्ट्रेस प्रीति वर्मा के असाधारण काम के लिए उन को कई अवार्ड से नवाजा गया है। मॉडल व ऎक्ट्रेस प्रीति वर्मा न केवल एक अच्छी अभिनेत्री और मॉडल हैं बल्कि वह एक बेहतर इंसान भी हैं।

मॉडल व एक्ट्रेस प्रीति वर्मा का लुक भारतीय महिला वाला है इसलिए उन्हें पॉज़िटिव रोल के ऑफर आते हैं। टीवी पर न्यूज़ रीडिंग के द्वारा उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें :  श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

IMG 20250103 WA0028

प्रीति वर्मा ने दूरदर्शन के लिए न्यूज़ रीडिंग की है। प्रीति वर्मा ने क्योंकि सास भी कभी बहु थी, मानो या मानो सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया है।बचपन से ऎक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली प्रीति वर्मा ने कई अल्बमो और फिल्मो में भी काम किया। माइंड ब्लोइंग शार्ट फिल्म्स के नाम से उनका चैनल भी है जिसके अंतर्गत प्रीति वर्मा शार्ट फिल्में प्रोड्यूस भी करती है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button