छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा कोयला खदान जाने के लिए अलसुबह निकले ओमप्रकाश एक्का नामक व्यक्ति घर से निकले। लेकिन वे मंजिल तक पहुंच नहीं पाए। रास्ते में ही तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने अभागे ओम प्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी जान चली गयी। निजी कंपनी में कार्यरत ओम प्रकाश के मृत्यु की खबर उसके रापाखर्रा स्थित निवास पर परिजनों को पुलिस द्वारा पहुंचा दी गई है। अग्रिम विवेचना जारी हैं।
Editor in Chief