Featuredखेल

उत्तरप्रदेश की इस बेटी ने रच दिया इतिहास, UFC फाइट में जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी पूजा तोमर

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: उत्तरप्रदेश की पूजा तोमर ने यूएफसी मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। वह अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। रविवार को अपने डेब्यू मैच में उन्होंने रेयान अमांडा डॉस सैंटोस को हराकर 30-27, 27-30, 29-28 के विभाजित निर्णय से जीत हासिल की।

मुकाबला जीतने के बाद पूजा ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “हमारे भारतीय गीत और भारतीय ध्वज के साथ बाहर निकलते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मुझे गर्व महसूस हुआ।”

‘साइक्लोन’ के नाम से हैं मशहूर

‘साइक्लोन’ के नाम से मशहूर पूजा तोमर को भारतीय सर्किट की सबसे बेहतरीन महिला फाइटर्स में से एक माना जाता है। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा, “यह जीत मेरी जीत नहीं है। यह जीत सभी भारतीय प्रशंसकों और सभी भारतीय सेनानियों के लिए है। इससे पहले कि हर कोई सोचता कि भारतीय सेनानी कहीं नहीं टिकते। मैंने केवल यही सोचा कि मुझे जीतना है और दुनिया को दिखाना है कि भारतीय सेनानी हारे नहीं हैं।”

कौन हैं पूजा तोमर?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढाना गांव में जन्मीं तोमर पिछले साल यूएसी के साथ अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर बनीं। पूर्व राष्ट्रीय वुशु चैंपियन तोमर ने मैट्रिक्स फाइट नाइट और वन चैंपियनशिप सहित अन्य चैंपियनशिप में शामिल हो चुकी हैं। लगातार चार हार के बाद, उन्होंने वन चैम्पियनशिप छोड़ दी और 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट में शामिल हो गईं। उन्होंने एमएफएन में चार मुकाबले जीते, आखिरी बार जुलाई में रूस की अनास्तासिया फेओफानोवा के खिलाफ खिताब का बचाव किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इंडोनेशिया के बाली में सोमा फाइट क्लब में ट्रेनिंग करती हैं, जहां अंशुल जुबली ने यूएफसी फाइट्स के लिए ट्रेनिंग ली थी।

यह भी पढ़ें:एमपी में हनीट्रैप में फंसे पूर्व ओएसडी, 2 करोड़ की डिमांड, आरोपी महिला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: नीट परीक्षा में कोई धांधली नहीं.. फिर भी होगा दुबारा एग्जाम ! शिक्षा मंत्रालय ने की घोषणा

यह भी पढ़ें:CRPF के डीआईजी खजान सिंह सेवा से बर्खास्त, महिलाकर्मियों के यौन उत्पीड़न का लगा है आरोप

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button