Featuredदेश

इस्लामाबाद: सेना के छावनी में बड़ा आतंकी हमला, 17 जवानों की हुई मौत, जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी ढेर

Spread the love

इस्लामाबाद/स्वराज टुडे: पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सेना के छावनी क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए आतंकी हमले में 17 जवानों की मौत हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि यह घटना प्रांत के बन्नू जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:45 बजे हुई। जहां एक आत्मघाती हमलावर ने छावनी के एक गेट पर सेना के तेल टर्मिनल के वाहन को टक्कर मार दी जबकि उसके तीन से चार साथी हथगोले फेंककर क्षेत्र में घुसने में सफल रहे। जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

सेना के हेलीकॉप्टर को भी आतंकवादियों ने बनाया निशाना

बताया जा रहा है कि सेना के हेलीकॉप्टर को भी आतंकवादियों ने मार गिराया है। आतंकवादियों के हमले में पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिक मारे गए हैं। जिनमें दो मेजर और 2 कैप्टन रैंक के अधिकारी शामिल थे। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में न जाने कितने ऐसे संगठन हैं जो आतंकवाद को पाल पोस रहे हैं। लेकिन जिस जहर के पेड़ को पाकिस्तान ने बोया है, उसके परिणाम पाकिस्तान को झेलने पड़ रहे हैं। आज उन्हीं का पाला हुआ सांप उन्हें ही डस रहा है ।

यह भी पढ़ें: चीन और पाकिस्तान के होश उड़ा देगा हिंदुस्तान का नया महारक्षक SAMAR, भारत में ही तैयार समर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की खासियत जानकर गर्व से हो जाएगा आपका सीना चौड़ा

यह भी पढ़ें: मां सड़क किनारे सब्जी बेचती… बेटा CA बनकर लौटा, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो

यह भी पढ़ें :  ये कैसा मुस्लिम देश, जहाँ दाढ़ी रखने और हिजाब पहनने पर है प्रतिबंध

यह भी पढ़ें: भीड़ ने पढ़वाया गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा, लेकिन नहीं दिखा पाए आधार कार्ड, तीन साधुओं की जमकर पिटाई

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button