ड्राइवर ने खुद को बिजनेसमैन बताकर महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाकर की शादी, उसके बाद पैसे ऐंठ कर हुआ फरार
मऊगंज/स्वराज टुडे: लव इश्क और धोखा की हैरान कर देने वाली ये खबर मध्य प्रदेश के मऊगंज से सामने आई है। इंस्टाग्राम पर चैट होना शुरू हुआ । क्या पता था कि यह चैट कब दोस्ती से प्यार में बदल जाएगा । तीन महीने इंस्टाग्राम से प्यार होते होते मऊगंज का लड़का मुंबई से दिल्ली पहुंच गया। युवक भी खुद को बिजनेसमैन बताता था । युवती सोशल वर्कर होने से अच्छी खासी कमाई भी कर रही थी । पर उसे क्या पता था कि इंस्टाग्राम का प्यार कब तक साथ में रहेगा । आखिरकार युवक और युवती 10 से 15 दिन तक एक साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली।
शादी के बाद सचिन ने बताया कि वह एक बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक ड्राइवर है शादी होने के 3 माह तक तो सब ठीक चल रहा था। सचिन ने एक दिन अपनी पत्नी से फोर व्हीलर लेने की डिमांड की और पत्नी फोर व्हीलर खरीद कर सचिन को दे भी दी ।
लेकिन सचिन ने 3 महीने बाद फोर व्हीलर को बेच दिया और उधर उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हो गई । तब सचिन पैसे की डिमांड करने लगा और वो घर से बाहर ही ज्यादा रहने लगा। जब सचिन के पास पैसा खत्म होता था तो बीवी के पास पैसे लेने पहुंच जाता था। अंततः बीवी के नाम पर लोन भी ले लिया फिर भाग निकला ।
अब बड़ा सवाल यह है कि सचिन गया कहां जिसकी पत्नी दिल्ली से चलकर चार दिन से हनुमना थाने से लेकर सचिन के घर एवं पिपराही चौकी तथा मऊगंज एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है । इस पीड़ित महिला का कोई सुनने वाला नहीं है।
मजबूर होकर महिला ने मीडिया के सामने आकर पूरी बात का खुलासा किया है । उसने बताया कि उसके आरोपी ससुर को पुलिस हनुमान थाने में पकड़ कर लाई है । तीन दिनों पहले लिखित आवेदन के बाद से ही उसे यह कहा जा रहा है कि थाने में महिला पुलिस अधिकारी नहीं है इसलिए उसका बयान आज तक नहीं लिया गया, ना ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई जबकि इस आशय की जानकारी एडिशनल एसपी अनुराग पांडे को भी 18 तारीख को ही फोन पर जानकारी देेेेकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई थी। वहीं निराश होकर पीड़िता ने 19 तारीख को एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई । फिलहाल आरोपी पति फरार चल रहा है ।
यह घटना उन युवतियों और महिलाओं के लिए एक सबक है जो सोशल मीडिया के जरिए किसी युवक के संपर्क में आती है और उसके झांसे में आकर अपना सब कुछ समर्पित कर देती हैं।
यह भी पढ़ें: लापता डीपीएस स्कूल के छात्र अमन साहू की कुएं में मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी बालको पुलिस
यह भी पढ़ें: शवयात्रा के साथ चलने वाले लोग क्यों बोलते हैं ‘राम नाम सत्य है’, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र…
यह भी पढ़ें: जब अचानक घर पहुंचा पति, अपने ही रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, फिर जो हुआ…
Editor in Chief