आ गया Suzuki Ertiga का नया Hybrid मॉडल! इन सुविधा से है लैस, जानें कीमत?

- Advertisement -
Spread the love

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Suzuki Ertiga) भारतीय बाजार की लोकप्रिय MPV में से एक है। साथ ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग लिस्ट में भी शामिल है। खासतौर पर फैमिली राइड और फ्लिट के लिए इस कार का खूब इस्तेमाल किया जाता है।

अब Maruti Suzuki ने अपने सबसे अधिक बिकने वाली इस मॉडल के Cruise Hybrid वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे IIMS 2024 में अर्टिगा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया गया है।

इस नए मॉडल को इंडोनेशिया में Suzuki Ertiga Cruise Hybrid के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि इस कार के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं साथ ही इसे माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

अर्टिगा क्रूज Hybrid को मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है। भारतीय करेंसी में इस एमपीवी की कीमत 15.3 लाख रुपये के आस-पास है। हालांकि जब भारत में यह कार मॉडल आएगी तो इसकी कीमत में थोड़ी और कमी आएगी।

नई सुजुकी अर्टिगा क्रूज में K15B स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। इसके साथ 10ah की बैटरी मिलती है। नए अर्टिगा क्रूज में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन जो 104bhp की अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

भारत में बिकने वाली सिआज हाइब्रिड में भी यही इंजन मिलता है। बता दें कि Suzuki Ertiga Cruise Hybrid एमपीवी को दो कलर ऑप्शन (पर्ल व्हाइट के साथ कूल ब्लैक डुअल टोन और कूल ब्लैक) में पेश किया गया है।

लुक की बात करें तो अर्टिगा का नया हाइब्रिड मॉडल काफी स्पोर्टी दिखती है। अपडेटेड अर्टिगा में एक स्पोर्टी फ्रंट बम्पर, साइड अंडर स्पॉइलर, साइड बॉडी डिकल, रियर अपर स्पॉइलर, अंडर स्पॉइलर के साथ स्पोर्टी रियर बम्पर दिया गया है।

कीमत की बात करें तो Suzuki Ertiga Cruise Hybrid के मैनुअल वैरिएंट की कीमत IDR 288 मिलियन यानी 15.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि अर्टिगा क्रूज के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत IDR 301 मिलियन यानी करीब 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

वहीं भारत में उपलब्ध मारुति अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से टॉप मॉडल में 13.3 लाख रुपये तक जाती है। अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

चित्तौड़गढ़ स्कूल में अश्लीलता! गंदी हरकत करने वाले शिक्षक-शिक्षिका निलंबित

चित्तौड़गढ़/स्वराज टुडे: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक स्थित सालेरा सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना ने शिक्षा जगत को...

Related News

- Advertisement -