छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरबा नगर स्तर पर अपने 6 उत्सव के अंतर्गत विजयदशमी का प्रकट उत्सव 20 अक्टूबर रविवार को आयोजित कर रहा है। बालको नगर के डॉ बी आर अंबेडकर स्टेडियम परिसर में दोपहर 2:00 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। नगर कार्यवाह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के 1100 से अधिक स्वयंसेवक विजयादशमी के पथ संचलन में शामिल होंगे। वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार राहुल सेठिया मुख्य अतिथि होंगे जबकि सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह मुख्य वक्ता होंगे। आयोजन संगठन ने नागरिकों से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Editor in Chief