छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कलेक्टर के आदेश अनुसार ठेकेदार को 25 दिनों के भीतर दर्री डैम की सड़क का निर्माण करना था जिसके लिए दर्री डैम के दोनों तरफ मलबा डाल कर आवाजाही रोक दी गई थी परंतु 2 महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। आवाजाही बंद होने की वजह से दोपहिया वाहन चालक तथा साइकिल से प्लांट जाने वाले मजदूर जान जोखिम में डाल कर दर्री डैम पार कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकत कर आम जनता को हो रही तकलीफों को बताते हुए 7 दिन के भीतर दोपहिया वाहनों के लिए सड़क खोलने की मांग की अन्यथा आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, संगठन मंत्री कन्हैया राठौर, एडवोकेट नफीस, लंबोदर भट्ट एवं अन्य उपस्थित थे।
Editor in Chief