Featuredकोरबा

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर से कांप उठे जब रात 11.30 बजे अपने घर के सामने खड़ी एसयूवी गाड़ी में एक भारी भरकम अजगर को चक्के के पास बैठें देखा फिर थोड़ी देर तक उस पर नज़र रखा यह सोच कर कि अपने से निकल कर झाड़ी तरफ चला जाएगा पर उसको बाहर न आता देख घर वालो की चिंता बढ़ने लगी तब उसको अपने स्तर पर भगाने का प्रयास किया पर विशाल काय अजगर भगाने के बजाए और कुंडली मार कर बैठ गया आख़िरकार थक हार कर घर कॉलोनी वासियों ने इसकी जानकारी जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक उस पर नज़र रखने को कहा फिर थोड़ी देर पश्चात टीम साडा कॉलोनी NTPC पहुंची फिर रेस्क्यु आपरेशन शुरू हुआ पर जैसे जैसे समय बीतता गया अजगर की पकड़ और मजबूत होती गई आख़िरकार कार के सामने के चक्के को जैक लगाकर बाहर निकाला गया जिससे रेस्क्यु करने में आसानी हुई और तब जाकर अजगर की पकड़ ढीली हुई और अजगर को बाहर निकाल पाने में कामयाबी मिली फिर उसे सुरक्षित रूप से थैले में डाला गया, फिर रेस्क्यु की जानकारी कटघोरा डीएफओ निशांत सर को दिया फिर उनके निर्देशानुसार अजगर को सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ा गया।

जितेंद्र सारथी और उनकी टीम को परेशान घर वालों ने इतनी रात कड़ाके के ठंड होना के बावजूद उनको एक बड़ी मुसीबत से निजाद दिलाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया जिस पर जितेंद्र सारथी ने बताया हमारी नोवा नेचर टीम कोरबा जिले अपनी सेवाएं दे रही हैं साथ ही वन्य जीवों को बचाने में लोकल कम्युनिटी के साथ काम कर रही हैं इसमें हर एक व्यक्ती की भूमिका ज़रूरी हैं।

यह भी पढ़ें :  कैंपस राजनीति की जटिलताओं और युवा आवाजों की ताकत पर प्रकाश डालती फ़िल्म 'जेएनयू' का टीज़र रिलीज़

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button