आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में किया गया नवरात्र पंडुम जवारा विसर्जन, बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा में नवरात्र पंडुम जंवारा विसर्जन किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में सपरिवार सम्मिलित हुए।

IMG 20250408 WA0032

नौ दिनों तक चलने वाले इस पारंपरिक आयोजन में प्रतिदिन भोग भण्डारा प्रसाद वितरण जसगायन सेवा गीतों की प्रस्तुति दी गई। अनेक परिवारों ने मनोकामना जोत कलश जलाये तथा जंवारा रोपण किया था। मुठवा मांझी के द्वारा पारम्परिक मान्यताओं के अनुरूप विधी विधान से पूजा सेवा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जंगो रायतार मातृशक्ति संघ ने सहभागिता निभाई ।

IMG 20250408 13271897

शक्ति पीठ कार्यकारिणी के मोहन सिंह प्रधान, शिवनारायण सिंह कंवर,एम पी सिंह, गंगा सिंह कंवर, रमेश सिरका, निर्मल सिंह राज, विक्रम सिंह कंवर गेंद लाल सिदार, पुलिस मांझी घसिया मांझी सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता निभाई।

यह भी पढ़ें :  घर पर फाँसी के फंदे से लटकती मिली महिला आरक्षक की लाश, केशकाल थाने में थी पदस्थ

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -