छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आजादी के अमृत महोत्सव की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2022 को भारत की आजादी के 75 गौरवशाली वर्षों को मनाने के लिए शुरू की थी। इसी कड़ी में केंद्र सरकार के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने देशवासियों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है । वहीं उनके इस अपील को भाजपा नेता जन-जन तक पहुंचाने के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हैं ।
शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । वे भी जिले वासियों से अपील करते हैं कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहरा कर देशभक्ति का परिचय दें। साथ ही इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट में अपने प्रोफाइल में तिरंगा लगाएं ।
Editor in Chief