Featuredफ़िल्मी

आईजी मोहन राठौड़ और एसीपी संजय पाटिल के हाथों मिला डॉ. कृष्णा चौहान को “मुंबई नेशनल ग्लोरी अवार्ड 2024”

मुम्बई/स्वराज टुडे: आईजी मोहन राठौड़ और एसीपी संजय पाटिल के हाथों डॉ. कृष्णा चौहान मुंबई नेशनल ग्लोरी अवार्ड 2024 से सम्मानित किए गए। वीआईपी गेस्ट निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान को इस अवार्ड से नवाजा गया। इस का भव्य आयोजन 17 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में किया गया जहां कई सितारे हाज़िर हुए। निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक हैं। इस कार्यक्रम में आईजी मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल, अली खान, बी एन तिवारी, अभिषेक खन्ना, रमेश गोयल सहित फ़िल्म, टीवी जगत के कई गेस्ट्स मौजूद रहे।

IMG 20241218 WA0008

इस अवार्ड के ऑर्गनाइजर टीएस जडेजा थे। इस अवार्ड समारोह में सभी को ट्रॉफी से नवाजा गया।

केसीएफ के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान का अगला अवार्ड चौथा “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025″अगले साल 26 जनवरी को होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  ध्वजारोहण के दौरान ऊंचाई पर पहुंचकर अटक गया तिरंगा, फिर एक पक्षी ने जो किया यकीन नहीं करेंगे आप...देखें वीडियो

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button