अवैध सट्टा एवं शराब के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है,
अवैध सट्टा के मामले में 25,000 रुपए की सट्टा पट्टी के साथ 5450/- रूपए नगदी रकम किया जप्त,
15 पाव देसी शराब, 2 लीटर कच्ची महुआ शराब व शराब बिक्री रकम 160/- रूपए किया गया जप्त
नाम आरोपीगण :
01. तीजबाई पति छोटेलाल , निवासी इमली डुग्गू धनवार पारा कोरबा
02. जनी गिरी उर्फ ढूलू पिता रतन गिरी, निवासी कुम्हार मोहल्ला सीतामढ़ी कोरबा
03. मोहम्मद इशाक कुरैशी उर्फ निक्की पिता स्वर्गीय इस्माइल कुरेशी निवासी पुरानी बस्ती कोरबा
04.मुर्तजा खान उर्फ मुछछू पिता स्वर्गीय अब्दुल खलीफा निवासी इंदिरानगर दूरपा रोड कोरबा
कोरबा/स्वराज टुडे:: पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 31-07-2022 को नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बिक्री तथा अवैध सट्टा के खिलाने वाले 4 व्यक्तियों के विरूद्ध 4 अलग-अलग मामले पंजीबद्ध किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अपरिधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
Editor in Chief