छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु आदेश दिया गया था। जिसके पालन में समय-समय पर कोतवाली कोरबा द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है ।
कोतवाली प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त आदेश के पालन में 06/05/2022 को सुबह 8:00 बजे दर्री रोड राताखार मार्ग पर 7 ट्रैक्टर तथा,सीतामढ़ी मार्ग पर 3 ट्रैक्टरों को कोतवाली पुलिस द्वारा रोककर जांच करने पर पाया गया कि कुल 8 ट्रैक्टर बिना रायल्टी पर्ची के रेत का परिवहन कर रहे है,तथा 2 ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन के नाम जाना प्रतित हो रहा था।
बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टरों को धारा 102 जाफौ के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है,तथा 2 ट्रैक्टर पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर छोड़ा गया।
*पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट*
Editor in Chief