सदियों की आस्था लिए दुर्ग संभाग के रामभक्त बुधवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से बारह बजकर बीस मिनट पर अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। वहीं इस अवसर पर स्टेशन पर पहुंचे मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया…
दुर्ग/स्वराज टुडे: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के घोषणा के अनुसार आस्था स्पेशल ट्रेन से जिले के लगभग 1340 श्रद्धालुगण रामलला के दर्शन के लिये आज अयोध्या रवाना हुए। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस दौरान विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री ललित चंद्राकर, श्री गजेन्द्र यादव एवं श्री ईश्वर साहू उपस्थित थे। इनके साथ समस्त पुलिस बल तथा रेल्वे के अधिकारीगण मौजूद थे। दुर्ग-अयोध्या एक्सप्रेस 12 बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई। यात्रीगणों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं राज्य शासन का बहुत धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि दुर्ग संभाग के रामभक्तों का जत्था बुधवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन द्वारा बारह बजकर बीस मिनट पर रवाना हुआ,, वही इस आस्था स्पेशल ट्रेन को यात्रा प्रभारी धरम लाल कौशिक और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर लगभग 1340 यात्रियों से भरी राम भक्तों की 20 बोगियों में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं जिसमे प्रत्येक बोगी में एक एक जवान नजर आया। वही कल सुबह यह स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम पहुंचेगी।
साथ ही इस ट्रेन को दो पुरुष पायलटों के साथ एक महिला कोपायलट रीना भी चलाते हुए जाएंगी,इस दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन में भाजपा सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में पहुंच अयोध्या दर्शनार्थियों को अपनी शुभकानाए दी।
यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना के नाम पर उगाही; गलत फॉर्म भराने या भ्रामक जानकारी देने पर होगी कड़ी कार्यवाही- कलेक्टर
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलने संसद पहुंचे अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक नेता, कह दी ये बड़ी बात….
यह भी पढ़ें: विश्व कैंसर दिवस: कैंसर की रोकथाम हेतु जागरुकता बढ़ाने के लिए वेदांता एल्यूमिनियम की पहल
Editor in Chief