Featuredकोरबा

अब कोरबा में लव जिहाद का शिकार हुई हिंदू युवती, गर्भवती होने पर छोड़ा

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  जिले के पोड़ीबहार क्षेत्र निवासी एक हिन्दू युवती लव जिहाद का शिकार हो गई । जब युवक का असली धर्म सामने आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी । कृष्णा नगर निवासी मोहम्मद हसन अंसारी उर्फ सोनू शादी का झांसा देकर जबरदस्ती 2 साल तक शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा । युवती के गर्भवती होने पर हसन ने युवती पर चरित्र लांछन लगाते हुए शादी से इनकार कर दिया ।

इसके बाद पीड़ित युवती ने तंग आकर सिविल लाइन थाना रामपुर (कोरबा) में घटना की जानकारी दी। युवती की शिकायत पर FIR दर्ज किया गया और युवक को गिरफ्तार कर दिनाँक 02/10/2024 को जेल भेज दिया गया था लेकिन डेढ़ महीने बाद ही जमानत पर रहा हो गया । फ़िलहाल आरोपी युवक हसन अंसारी उर्फ सोनू अब खुलेआम घूम रहा है

पीड़ित युवती का कहना है कि हसन अंसारी उर्फ सोनू से उसकी मुलाकात एक दोस्त के माध्यम से अक्टूबर माह 2022 मे हुई थी । तब उसने अपना नाम सोनू बताया था जिसके बाद दोनों की मोबाइल फ़ोन पर बात होती थी । बातचीत के दौरान सोनू ने उससे शादी की बात कही तब उसने सोनू को अपनी तलाकशुदा होने की बात बताई जिसके बाद उसने कहा कि – तो क्या हुआ इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता । मै तुमसे प्यार करता हूँ । मै तुम्हें अपनी पत्नी बनाकर अपने साथ रखूंगा । ये कहते हुए उसने युवती को अपनी बातो में फंसाया ।

इसके बाद वर्ष 2023 फरवरी माह में सोनू उसे ITI स्थित टॉप इन टाउन होटल ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया जिसके बाद से लगातार सोनू ये कहते हुए कि मै तुमसे प्यार करता हूँ जल्द ही हम शादी करेंगे, ये कहते हुए बिलासपुर, रायगढ़ जैसे कई अन्य जगह ले जाकर उसके साथ जबरन उसकी मर्जी खिलाफ दुष्कर्म करता रहा । इसी दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि उसका असली नाम हसन अंसारी है । लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ।

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित, जानिए आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला.

पीड़ित युवती ने कहा कि जब वर्ष 2024 मे वो गर्भवती हो गयी तब हसन अंसारी ने युवती पर चरित्र लांछन लगाते हुए शादी से इनकार कर दिया और उसे गर्भपात कराने के लिए कहता था । शादी का जिद करने पर उसके साथ हर रोज मारपीट करता था । तंग आकर उसने सिविल लाइन थाने में हसन अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया । उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था लेकिन अब वह आजाद घूम रहा है । इसके चलते अब उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है । वह अभी 7 माह की गर्भवती है ।

पीड़ित युवती कहती है कि उसे अब अपने कृत्य पर बहुत पछतावा हो रहा है ।उसने बिना सोचे समझे ,बिना युवक का धर्म जाने उसकी बातों में आकर अपना सबकुछ लुटा बैठी ।  हसन अंसारी ने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी । अब पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहा लगाते हुए कहती है कि अब वह हसन अंसारी के साथ ही रहना चाहती हैं। हसन अपना वादा निभाते हुए उसके साथ शादी करे। और धर्म बदलने के लिए कभी उसे प्रताड़ित न करें ।

बहरहाल अब देखना होगा कि हसन अंसारी पीड़िता को स्वीकार करता है अथवा नहीं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को रोक सके तो रोक ले ऑस्ट्रेलिया…वर्ना डॉन ब्रैडमैन का 75 साल से चला आ रहा राज हो जाएगा खत्म

यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, स्टेडियम में लगा लाशों का ढेर

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में पांच प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अयोध्या जाएगी ये विशेष ट्रेनें

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: दुनियाभर में बढ़ रहा ब्लीडिंग आई वायरस का खतरा, जानें लक्षण और बचाव

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button