Featuredदेश

अपने मृत बच्चे पर रोती रही मदर डॉग, दफनाने से लगी रोकने, वीडियो देखकर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

Spread the love

मां मां होती है चाहे वह कोई भी प्राणी हो। मां से ज्यादा बच्चों को कोई प्यार नहीं कर सकता। मां अपने बच्चोंं के लिए कुछ भी कर सकती है। चाहे मां इंसान की हो या किसी पशु-पक्षी की, सभी मांं अपने बच्चों के लिए दुनिया की बड़ी से बड़ी मुसीबत से लड़ जाती है।

वहीं अगर बच्चे को कुछ हो जाए तो सबसे ज्यादा दुख मां को ही होता है। मां पूरी तरह से टूट जाती है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक मां का दुख देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।

हो गई बच्चे की मौत:

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी के बच्चे की मौत हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां उस बच्चे को उठाने की कोशिश कर रही है लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी है। वह डॉगी किसी की पालतू लग रही है। उस डॉगी का मालिक उसके बच्चे को दफनाने की तैयारी करने लगता है। डॉगी मां अपने बच्चे की मौत से बहुत दुखी नजर आ रही है। उसका मालिक एक गड्ढा खोदता है और डॉगी के बच्चे को दफनाने की तैयारी करता है।

दफनाने से रोकने लगी मदर डॉग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब डॉगी के मृत बच्चे को उसका मालिक गड्ढे में डालकर उसे दफनाने की कोशिश करता है कि मदर डॉग उसको दफनाने नहीं दे रही है। वह अपने बच्चे को उस गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश करती है। मालिक उसे बार बार दूर करता है लेकिन वह नहीं मानती और अपने पंजों से मिट्टी को हटाकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करती है। यह नजारा देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा।

कब्र पर लगी रोने

वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि जब मालिक उसके बच्चे को दफना देता है तो वह मदर डॉग वहीं उस बच्चे की कब्र पर लेट जाती है और रोने लगती है। उसकी आंखों से टप टप कर आंसू गिरने लगते हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के इस गाँव की पूरी जमीन रातों रात वक्फ बोर्ड ने हड़पी, चोल राजवंश द्वारा निर्मित 1500 साल पुराने मंदिर पर भी बोर्ड ने ठोंका दावा, ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: मछली का सिर खाने वाले 98% लोगों को नहीं पता है ये सच्चाई, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: जापान में भारत के नाम पर अपना पेट पाल रहे पाकिस्तानी, देखें वीडियो

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button