मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे:देश मे सायबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ज्यादातर क्राइम तो लोगों की लापरवाही से होते हैं क्योंकि पुलिस विभाग द्वारा तमाम प्रचार प्रसार और जन चेतना अभियान चलाने केबावजूद लोग अपराधियों के झांसे में आ जाते हैं । किसी को ठगी का शिकार बनाने अथवा बदनाम करने करने के लिए सोशल मीडिया बहुत ही आसान जरिया बन गया है। इसके इस्तेमाल से कभी जालसाजी के मामले सामने आते हैं तो कहीं किसी युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की खबरें सामने आती है। मध्य प्रदेश में भी युवतियों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पुलिस इन मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के इंदौर से जहां एक युवक का युवती से प्रेम संबंध था । लिहाजा युवक अपनी प्रेमिका से उसका अश्लील वीडियो अक्सर मंगवाया करता था । वहीं प्रेम में डूबी युवती बगैर सोचे समझे उसे वीडियो बनाकर भेज देती थी। इसी बीच युवती की सगाई अन्यत्र हो गयी लेकिन दोनों का संपर्क बना रहा । वहीं इस बार युवक ने युवती के द्वारा भेजे गए वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही उसके मंगेतर को वीडियो भेज दिया । इसके चलते उसकी सगाई टूटने के कगार पर आ गयी ।
इस मामले की जानकारी जब युवती को हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । वो तत्काल पुलिस थाना पहुंची और युवक के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करा दी।
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए इंदौर एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया गया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती एक युवक के साथ लंबे समय से संपर्क में थी। युवक उसे हर बार उसका वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहता था और युवती भी उसकी डिमांड पूरी कर उसे अपना वीडियो बनाकर भेज देती थी। इसके बाद युवती की शादी तय हो गई। संभवतः इससे नाराज होकर युवक ने लड़की का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और युवक की तलाश की जा रही है।
एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। उन्होंने लड़कियों से आग्रह किया है कि किसी भी युवती का किसी युवक से कितना भी गहरा प्रेम संबंध या दोस्ती क्यों ना हो,उसे अपनी निजी वीडियो बनाकर बिलकुल न भेजें। ज्यादातर लड़कियां अपनी नासमझी के कारण इस तरह के साइबर क्राइम का शिकार होती है। इसमें माता पिता की भी बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने युवा बच्चों की एक्टिविटी पर ध्यान दें । उन्हें आएदिन होने वाले विभिन्न अपराधों से अवगत कराएं और उन्हें हमेशा सतर्क रहने को कहें ।
Editor in Chief